यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से पूर्वी दिल्ली इलाके में लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही हैं। लोगों के घरों में गंदे पानी की आपूर्ति से पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई हैं जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। घरों में गंदे पानी की वजह से लोग पानी की बोतलें बाहर से खरीद कर पानी पी रहे हैं और कुछ लोग पानी को बीमारी के डर से उबालकर पी रहे हैं। यह हालात पुरानी और नई दिल्ली से लेकर पश्चिमी दिल्ली तक हैं।
यमुना में पिछले एक सप्ताह से फॉस्फेट और अमोनिया की मात्रा बढ़ रही है कालिंदी कुंज बैराज के पास इसी वजह से जहरीली सफेद झाग भी देखी जा रही है। दिल्ली में इसका सीधा असर पीने के पानी पर पड़ रहा है। इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को बाहर से पानी की बोतलें खरीदनी पड़ती हैं।