देश में COVID-19 की दूसरी लहर से हाहाकार मच गया है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के कारण बेड की भारी कमी हो गई है। ऐसे में रेलवे कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में बखूबी भूमिका निभा रहा है।
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन की सप्लाई करने के साथ ही रेलवे ने कोविड केयर कोच स्टेशनों पर तैयार किया है। उत्तर रेलवे के PRO के अनुसार उत्तर रेलवे ने आनंद विहार स्टेशन पर 25 कोविड केयर कोच की व्यवस्था की है जिसकी कुल बेड क्षमता 400 है।
रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार ‘रेलवे ने राज्यों द्वारा उपयोग के लिए लगभग 64,000 बेड के साथ लगभग 4000 कोविड केयर कोच बनाए हैं।