कोवैक्सीन आउट ऑफ़ स्टॉक
दिल्ली और हरियाणा के लोग वहां शॉर्टेज के चलते मेरठ में Covaxin की दूसरी डोज के स्लॉट बुक कर रहे हैं। 18-44 एजग्रुप में Covaxin की दूसरी डोज के करीब 70% स्लॉट्स दिल्ली के लोगों ने बुक कर रखे हैं। हम उन्हें हतोत्साहित कर रहे हैं।
दिल्ली में कोवैक्सीन की भारी किल्लत
किसी भी जिले में कोवैक्सीन नहीं मिल पा रही है। युवाओं के लिए तो कहीं पर स्लॉट खाली नहीं है। हमने जब शुक्रवार सुबह 11 बजे CoWIN पर दिल्ली के अलग-अलग जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्धता की स्थिति जांची तो पता चला कि कहीं पर स्लॉट खाली नहीं हैं। ईस्ट और नॉर्थ दिल्ली में तो कोई सेंटर ऐसा नहीं है जो 18+ वालों को कोवैक्सीन लगा रहा हो। आप खुद ही देखिए।