बारिश होते ही हर जगह भरा पानी
राजधानी दिल्ली में झमाझम हुई बारिश के बाद कंझावला इलाके की कई गलियों में सड़को पर पानी भरा दिखाई दिया, मेन सड़क पर भी जलभराव देखने को मिला। सदर बाजार के तेलीवाड़ा की प्रताप मार्केट गली में बारिश का पानी भर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बारिश में दुकान और गोदाम में रखा माल खराब हो जाता है।
https://t.co/rC9Wc8NBSF