डीडीएमए आदेश में “i या j” श्रेणी के अंतर्गत आने वाले पात्र व्यक्तियों के लिए ई-पास दिल्ली पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं। आप ई-पास अनुभाग में जा कर आवेदन कर सकते हैं ।
E-pass की किसे है जरूरत ?
> वो शॉप्स जो की खाने ,ग्रोसरी ,फल सब्ज़ियां, डेयरी ,मीट और फिश , एनिमल फोडडर , फार्मासूटिकल्स ,और दवाई
> बैंक , इन्शुरन्स ऑफिस , ATM
> टेलीकम्युनिकशन ,इंटरनेट सर्विस , ब्रॉडकास्टिंग , केबल , आईटी सर्विस
> दवाई और खाद्य पदार्थ , की ऑनलाइन डिलीवरी
> lpg ,CNG ,पेट्रोल , गैस रिटेल और स्टोरेज
> पावर जनरेशन , ट्रांसमिशन , स्टोरेज
> प्राइवेट सिक्योरिटी
> मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और प्रोडक्शन यूनिट
> वह लोग जो की कोविद वैक्सीन का टिका लगवाने जा रहे है , या कोविद टेस्ट करवाना चाहते है।
> प्रिंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करते हैं, तो आप पास के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Movement passes for eligible persons falling under category "i or j" in the DDMA order can be obtained online through Delhi Police's website. You may go to Movement Pass section and apply there.@CPDelhi @DelhiPolice pic.twitter.com/wbfsfmvlRR
— DCP East Delhi (@DCPEastDelhi) April 16, 2021
कैसे मिलेगा ई-पास ?
सबसे पहले आपको https://delhi.gov.in/ epass.jantasamvad.org\DDMA \दिल्ली पुलिस वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको नाइट कर्फ्यू पास के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलकर सामने आ जाएगी, जहां पर आपको बताना होगा कि आप किस काम के लिए पास बनवा रहे हैं. इसके बाद आपको यह बताना होगा कि आप कितने दिनों के लिए पास बनवा रहे हैं और यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा. बता दे की दिल्ली सरकार की यह सेवा सिर्फ ३० प्रिल तक लागु है।