दिल्ली में आज से सरोजिनी नगर मार्केट हुआ बंद, कोविड प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन
दिल्ली में लगातार कोरोना नियमों के उल्लंघन हो रहा हैं। दिल्ली में शनिवार को इसे देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने के कारण एक आदेश जारी किया हैं। दिल्ली में DDMA ने आज से सरोजिनी नगर मार्केट को बंद करने का फैसला लिया हैं।
अगले आदेश तक सरोजिनी नगर मार्केट रहेगा बंद
इस आदेश के अनुसार DDMA के अधिकारियों ने दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन होने के कारण और बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरोजिनी नगर मार्केट को अगले आदेश तक इसे बंद कर दिया गया हैं।
पिछले कुछ दिनों में करोल बाग और लाजपत नगर सहित दिल्ली के कई बाजार कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन और भीड़भाड़ के कारण बंद कर दिए गए हैं।