दिल्ली में आज से खुलेंगी सभी दुकानें और मॉल
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक-3 की नई गाइडलाइंस जारी की हैं जिसके तहत दिल्ली में आज से दुकानें, मॉल और रेस्टोरेंट खुल जायेंगी। दिल्ली में 14 जून से ऑड-ईवन सिस्टम की जगह हफ्ते में अब सातों दिन दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक सप्ताह के लिए परीक्षण के आधार पर होगा और दिल्ली में अगर कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे तो दुबारा से पाबंदियां लगाई जायेगी।
50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की पहले रेस्टोरेंट केवल टेकअवे और होम डिलीवरी के लिए खुले थे लेकिन दिल्ली में अब रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोल दिया गया हैं।