राजधानी के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस सप्ताह फिर लोगों को भीषण लू का सामना करना पड़ेगा। तापमान 44 डिग्री पार जाने के आसार हैं तो 28, 29 और 30 तारीख के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। अगले दो दिन आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। रविवार को दिनभर तेज धूप के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 39.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।
खराब श्रेणी में रही दिल्ली एनसीआर की हवा: रविवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 261 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 224, गाजियाबाद का 249, ग्रेटर नोएडा का 260, गुरुग्राम का 272 और नोएडा का 283 दर्ज किया गया।