अमूल के बाद अब मदर डेयरी के दाम में बढ़ोतरी
दिल्ली में एक तरफ महंगाई रुकने क नाम नहीं ले रही वही दूसरी तरफ पेट्रोल से लेकर सब्जी , फल , दूध सब महंगा होते जा रहा है , अब अगर बात दूध की करे तो एक जून को खबर अ थी की अमूल ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है अब यही चीज आपको मदर डेयरी के प्रोडक्टस में भी देखने को मिल सकती है , क्यूंकी मदर डेयरी ने भी दूध के दाम 2 रुपये/लीटर बढ़ा दिए है ।
दिल्ली में अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम 2 रुपये/लीटर बढ़ाए। pic.twitter.com/Ec2kPaxtlg
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 10, 2021