हरियाणा से दिल्ली पहुंचा 16 हजार क्यूसेक पानी
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी राघव चड्ढा ने कहा कि हमने कोर्ट के माध्यम से नदी का स्तर जाना था और पूरी यमुना नदी का निरीक्षण किया. दिल्ली जल बोर्ड ने संघर्ष किया और सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया. हमने कोर्ट में अपील की कि हरियाणा सरकार दिल्ली वालों के हक का पानी दे. आखिरकार दिल्ली वालों का संघर्ष सफल हुआ.
हरियाणा से छोड़ा गया 16 हजार क्यूसेक पानी शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गया. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने शुक्रवार को वजीराबाद बैराज का निरीक्षण किया. उन्होंने हरियाणा से पानी आने के बाद की स्थिति का जायजा लिया.
As a result, all our water treatment plants are now operating at optimum levels, and @DelhiJalBoard is working 24×7 to clean, filter & supply water to every household in Delhi. pic.twitter.com/aeY2ApfI1P
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 16, 2021
राघव चड्डा ने ट्वीट कर बताया
” हमारे सभी जल उपचार संयंत्र अब इष्टतम स्तरों पर काम कर रहे हैं, और
@दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली में हर घर को साफ, फिल्टर और पानी की आपूर्ति के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है।”