दिल्ली में अब तक 252 लोगों की ली ब्लैक फंगस ने जान, 928 हैं एक्टिव केस
दिल्ली में जहा एक तरफ़ कोरोना के मामले काम हो गए हैं वही दूसरी तरफ़ ब्लैक फंगस के मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस के कुल 1734 केस सामने आ चुके हैं। अब तक दिल्ली में कुल 252 लोगों की ब्लैक फंगस से जान जा चुकी है।
दिल्ली के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के करीब 928 एक्टिव मरीज हैं। अब तक दिल्ली मे कुल 300 लोगों की ब्लैक फंगस के कारण सर्जरी हुई है और इसमें से 512 लोग रिकवर हो चुके हैं। कोरोना वायरस की तुलना में ब्लैक फंगस से मृत्युदर 13 गुना ज्यादा है। अभी तक ब्लैक फंगस से कुल 14.53 प्रतिशत लोगों की दिल्ली में मौत हो चुकी है।