दिल्ली में कोरोना के ख़िलाफ़ जंग को लेकर कुछ लोगों मुनाफाखोरी पर उतर आए हैं। जिसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा मुहिम चलाई जारी है। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा रेमडीसिविर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जानकारी के अनुसार 40000₹ बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा जिसमें रेमडी शिविर की 3 दवा की डोज के एवज में 120000₹ बरामद हुए इतना ही नहीं 100 आक्सीमीटर भी सीज किए गए।
जमाखोरी नहीं चलेगी
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जमाखोरी भी बढ़ गई है जिसमें रेमडी शिविर जैसी दवा का ब्लैक में बेचा जा रहा है। इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा मुहिम छेड़ी गई है वहीं राज्य सरकार द्वारा भी ब्लैक खोरी करने वालों पर शिकंजा कसे जाने की बात कही गई है।
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की जमाखोरी पर भी सख्त निर्देश दिए हैं।