मोबाइल वैन हुई लॉन्च
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी अब जगजाहिर हो चुकी है। लोग ऑक्सीजन सिलेंडरों के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं। वहीं जमाखोरों द्वारा लोगों को महंगे दामों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच दिल्ली बीजेपी द्वारा आज मोबाइल ऑक्सीजन वैन लॉन्च किया गया कि मोबाइल व ऑक्सीजन वैन अलग अलग इलाकों में जाकर लोगों की मदद करेगी।
मरीजों को लिटा कर दिया जाएगा ऑक्सीजन
इस वैन के सिलसिले में दिल्ली बीजेपी के सदस्यों द्वारा जानकारी दी गई है । यह वैन अलग अलग इलाकों में जाकर लोगों की मदद करेगी इस वैन में अस्पताल के बर्ड जैसा सेटअप किया गया है ताकि जरूरतमंदों को लिटाकर उन्हें ऑक्सीजन सुविधा दी जा सके।
सरकार पर उठते हैं कई सवाल
एक तरफ जहां दिल्ली के अस्पताल लगातार ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग कर रहे हैं। वहीं इस द्वारा पॉलिटिकल स्टंट के रूप में लोगों को ऑक्सीजन सुविधाओं बांटना भी अप्रासंगिक दिख रहा है। दिल्ली सरकार लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रही है। वहीं आम लोगों द्वारा ऑक्सीजन की उपलब्धता होना दिल्ली सरकार के कामकाज पर भी प्रश्नचिन्ह उठाता है।