दिल्ली बनेगा अब 24 घंटे नाइटलाइफ़ के साथ एक वैश्विक राजधानी
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने “भविष्य के लिए तैयार” राजधानी दिल्ली की कल्पना की है जिसमें मास्टर प्लान-2041 के तहत 24 घंटे नाइटलाइफ़ और आवास सुधार के साथ दिल्ली एक वैश्विक राजधानी बनेगा। DDA ने दिल्लीवालों के बीच मास्टर प्लान-2041 का ड्राफ्ट जारी कर दिया है।
मास्टर प्लान-2041 के तहत अगले 20 वर्षों में होगा विकास
दिल्ली में मास्टर प्लान-2041 के तहत DDA सेडेट प्लॉट कॉलोनियों को, चालाक स्टूडियो अपार्टमेंट, पारंपरिक व्यापारिक केंद्रों को, सह-कार्यस्थलों को बनायेगा। दिल्ली में MPD -2041 के तहत अगले 20 वर्षों में विकास और पुनर्विकास से जुड़ी योजनाओं का खाका हैं। इसके माध्यम से दिल्ली में आवास आपूर्ति परिदृश्य का नेतृत्व करने वाले निजी क्षेत्र की परिकल्पना की गई है। DDA मास्टर प्लान-2041 में “सुविधाकर्ता” की भूमिका निभाएगा।
DDA की वेबसाइट पर दिल्लीवालें मास्टर प्लान के लिए दे सकते हैं सुझाव
DDA की वेबसाइट पर अपलोड मास्टर प्लान-2041 के लिए दिल्लीवालें अपने हिसाब से संशोधन का प्रस्ताव भी रख सकते हैं। दिल्लीवालों को प्रस्ताव रखने के लिए 45 दिन का वक्त भी दिया गया है। लोग ऑफलाइन सुझाव भी दे सकते है।
प्रस्ताव रखने के लिए समय
दिल्लीवालों को प्रस्ताव रखने के लिए DDA मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक जाना होगा।
दिल्लीवासी DDA मुख्यालय की 13वीं मंजिल पर स्थित हेल्पलाइन नंबर 9310829891 और 011-23370326 पर संपर्क कर प्रस्ताव के लिए सुझाव दे सकता है।