31 12 2020 Dpsh 21222686 दिल्ली पुलिस सुरक्षा इकाई को लंबे समय बाद मिला अपना मुख्यालय

दिल्ली पुलिस सुरक्षा इकाई को लंबे समय बाद बुधवार को अपना मुख्यालय मिल गया। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बापूधाम, चाणक्यपुरी में इस इकाई के नए भवन का उद्घाटन किया। पहले यह इकाई केरला स्कूल में और फिर विनय मार्ग स्थित सिविल सर्विसेज आफिसर्स क्लब के एक हिस्से में किराये की बिल्डिंग में चल रही थी। नए इकाई में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इस अवसर पर मुख्य प्रबंध निदेशक, एनबीसीसी पीके गुप्ता के अलावा विशेष आयुक्त ताज हसन, सुंदरी नंदा, एस के गौतम, सतीश गोलचा आदि कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। समारोह का संचालन अनीता राय डीसीपी, सुरक्षा (मुख्यालय) द्वारा किया गया।

दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश समेत गृह मंत्रलय द्वारा वर्गीकृत किए गए 500 से अधिक वीआइपी और अति विशिष्ट लोगों को दिल्ली में सुरक्षा प्रदान कर रही है। इसके अलावा हर साल विदेशों से बड़ी संख्या में राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि भी आते हैं उन्हें भी यह इकाई सुरक्षा प्रदान करती है। इस महत्वपूर्ण इकाई को अपने मुख्यालय की बहुत आवश्यकता थी, जिसे देखते हुए 1999 में दिल्ली पुलिस को 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। 2009 को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद  द्वारा बिल्डिंग प्लान जारी किया ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *