दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक घर में आग लग गई और उस वक्त पर दिल्ली के पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल विक्रम के बहादुरी की गाथा सुनने के लायक है. नौकरियां तो बहुत करते हैं पर कर्तव्य का वाहन करने वाले हमेशा के लिए अपना नाम कर जाते हैं.
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक घर में आग लग गया और उस घर में बूढ़े और बुजुर्ग थे तभी एकाएक दिल्ली पुलिस के बहादुर कॉन्स्टेबल विक्रम मौके पर पहुंचे और उन्होंने घर के दरवाजे को तोड़ा और उसके बाद से उन्होंने बूढ़े बुजुर्गों को बाहर तो निकाला ही वहां से गुजरने वाले गैस पाइपलाइन को भी सप्लाई से निरस्त कर दिया.
उनके इस बहादुरी के वजह से आसपास में भीषण चीजें होने से बच गई और बुजुर्गों की जान तो बची ही कोई भी और बड़ा कारनामा होते-होते रह गया.
Such colleagues make us and the entire @DelhiPolice proud. We are recommending his name to @CPDelhi for an out of turn promotion. https://t.co/7E2urrCFkq
— Suvashis Choudhary, IPS (@SChoudharyIPS) February 8, 2021
इसके एवज में आईपीएस शुभ आशीष चौधरी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस में कुछ ऐसे बहादुर नौजवान है जो हमेशा दिल्ली पुलिस के सीने को चौड़ा कर देते हैं और इनका नाम दिल्ली पुलिस में प्रमोशन के लिए रखा जाता है.