दिल्ली-नोएडा-गुड़गांव वाले घर से निकलने से पहले ध्यान दे
दिल्ली में आज मौसम विभाग ने मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली में सुबह हुई भारी बारिश के बाद कई जगहों पर पानी जमा हो गया है जिस कारण कई रास्तों पर लंबा जाम लग गया है। भारी बारिश ने दिल्लीवालों की परेशानी बढ़ा दी हैं, लोग जब घरों से निकल रहे हैं तो सड़को पर पानी लगा हैं, जिस कारण लंबा जाम लग गया हैं।
बारिश के कारण दिल्ली-NCR के कई रास्तों पर लगा भारी जाम
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में मंगलवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है जिस कारण दिल्ली पुलिस ने कई रूट बदले हैं और कई रास्तों से आवाजाही बंद कर दिया हैं।दिल्ली के मोती बाग फ्लाइओवर, मथुरा रोड, अलकनंदा ITO के सड़कों पर जलभराव के कारण जाम लगा गया हैं। एयरपोर्ट रोड पर जलभराव के कारण DTC बस में पानी भर गया था।
इन जगहों पर पानी भरने से लगा जाम
मोती बाग
मथुरा रोड
धौला कुआं
रिंग रोड
विकास मार्ग
किराड़ी
रोहतक रोड
संगम विहार
प्रगति मैदान
ITO
धौला कुआं अंडरपास
मथुरा रोड
विकास मार्ग
IP फ्लाईओवर
रोहतक रोड