भारत में चल रहा है किसान आंदोलन दिन प्रतिदिन नया रूप ले रहा है. जब ठंड थी तब अलग-अलग बॉर्डर पर टिके हुए किसान नेता और उनके सहयोगी चाय के स्टॉल लगा रखे थे और आंदोलन में गर्मजोशी भर रहे थे.
अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है तो गाजीपुर बॉर्डर पर चाय के स्टॉल सुने होते चले गए हैं तो वहीं अब बड़े-बड़े टैंक में छाछ पीने के लिए किसान दही और मट्ठे का इस्तेमाल कर बड़ी मात्रा में छाछ बना रहे हैं.
तस्वीरें गाजीपुर बॉर्डर से नवभारत टाइम्स ने अपने टि्वटर हैंडल पर साझा किया है जिसे आप देखकर मौके के परिपेक्ष्य को समझ सकते है.
मौसम बदलने के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर चाय के स्टॉल पर सूनापन, वहीं अब छाछ पीने के लिए लोग लगा रहे लाइनें।