गाजियाबाद जिले में चल रहे रैपिड रेल के निर्माण कार्य और शहर में वाहनों के दबाव को लेकर एसएसपी ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है। जिसमें नगर क्षेत्र और लोनी कस्बा क्षेत्र में भारी व माल वाहक वाहनों के साथ बसों के आवागमन के लिए रूट बदल दिया गया है। शुक्रवार से भारी वाहन सुबह सात से 11 व शाम चार से 10 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों को प्रतिबंध से छूट दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि शहर में विभिन्न मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। जिस कारण मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति रहती है और वायु प्रदूषण में इजाफा होता है। इस समस्या के समाधान के लिए नो एंट्री जोन बनाए गए हैं। जिससे जाम की समस्या दूर हो सके। नए ट्रैफिक रूट का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्य कार्रवाई की जाएगी।
इन रूटों पर सुबह-शाम भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित।
नए ट्रैफिक प्लान में भारी वाहन (छह पहिया) ट्रक, ट्रॉला, मिक्सर, कंटेनर, ट्रैक्टर का आवागमन सुबह 7 से 11 और शाम 4 से रात 10 बजे तक बंद रहेगा।
इन रूटों पर रहेगा प्रतिबंध :
– डीपीएस स्कूल मेरठ रोड से सिहानी गेट घूकना मोड़, मेरठ तिराहा की ओर
– हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर चौराहे तक
– आनंद विहार से डाबर तिराहा तक
– एनएच 9 से इंदिरापुरम की ओर
– काला पत्थर, मकनपुर एनआईबी अंडरपास से इंदिरापुरम की ओर
– संतोष मेडिकल कट से गाजियाबाद शहर की ओर
– विजयनगर तिराहा से गाजियाबाद शहर की ओर
इन रूटों पर सुबह 7 से रात 10 बजे तक नो एंट्री
– साजन मोड़ से चौधरी मोड़ घंटाघर होते हुए मेरठ तिराहे तक
– नेहरू नगर फ्लाई ओवर से कालका गढ़ी की ओर
– घूकना मोड़ से पुराना बस अड्डा की ओर
– हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा होकर मेरठ तिराहा तक
– ज्ञानी बॉर्डर से मोहनगर चौराहे की ओर
– कस्बा लोनी में पुलिस चौकी पुस्ता से लोनी की ओर
– मेरठ की ओर शहर के अंदर से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
भारी वाहन मोहन नगर होते हुए शहर के अंदर से मेरठ की ओर नहीं जा सकेंगे। ये भारी वाहन यूपी गेट से एनएच 9 से आत्माराम स्टील तिराहा, हापुड़ चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा होते हुए संचालित होंगे।
बसों के लिए ये रहेगा रूट
नए ट्रैफिक प्लान में बसों के लिए नया रूट तैयार किया गया है। जिसमें आनंद विहार व कौशांबी डिपो और साहिबाबाद डिपो से मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें बस अड्डों से निकलकर मोहननगर, मेरठ तिराहा होते हुए मोदीनगर से मेरठ जाएंगी।
वहीं आनंद विहार व कौशांबी डिपो से मुरादाबाद, बरेली मार्ग की ओर जाने वाली रोडवेड बसें बस अड्डे से निकलकर कौशांबी, डाबर, यूपीगेट, विजयनगर होकर एनएच 9 से जाएंगी। और आनंद विहार व कौशांबी डिपो बुलंदशहर अलीगढ़ की ओर चलने वाली बसें कौशांबी, डाबर से एनएच 9 यूपी गेट, विजयनगर होकर लालकुआं से जीटी रोड होकर जाएंगी।
स्कूल व सिटी बसों पर कोई प्रतिबंध नहीं
स्कूली बसों पर नो एंट्री का कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा। जबकि सिटी बस और मेट्रो फीडर सेवा की बसों पर पुराना बस अड्डा से कौशांबी बस अड्डा तक कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
पेट्रोलियम व गैस वाहनों के लिए भी रूट निर्धारित
पेट्रोलियम व गैस वाहनों के आवागमन के लिए रात 10 से सुबह 7 बजे तक ही अनुमति रहेगी।
– बंथला गैस डिपो से भोपुरा, हिंंडन एयर फोर्स गोल चक्कर से राजनगर एक्सटेंशन होते हुए मेरठ की ओर जा सकेंगे।
– बंथला गैस डिपो से भोपुरा, हिंडन एयर फोर्स गोल चक्कर, से राजनगर एक्सटेंशन होते हुए हापुड़ चुंगी डायमंड तिराहा होते हुए एनएच 9 पर जा सकेंगे।
– गाजियाबाद शहर के अंदर आने केलिए इन ट्रकों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति करने की अनुमति होगी।
-ई रिक्शा व ऑटो के लिए भी नया रूट रहेगा
व्यस्त रूटों पर ई रिक्शा और ऑटो के आवागमन का प्रतिबंध रहेगा। जिसमें घंटाघर से पटेलनगर की ओर चलने वाले ई रिक्शा व ऑटो सुबह 8 से रात 8 बजे तक ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से ही जाएंगे।
इन मार्गों पर रहेगा वन-वे
नए ट्रैफिक प्लान में होली चाइल्ड गोल चक्कर से कविनगर, राजनगर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए फ्लाईओवर वन वे रहेगा।
वहीं नेहरू नगर की ओर से होली चाइल्ड गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए फ्लाईओवर और कनावनी एलिवेटेड के नीचे वन वे रहेगा।