मार्केट खाली करने से दुकानदार न खुश 

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट को खाली करने का आदेश दिया है. करोल बाग के गफ्फार मार्केट में तकरीबन 75 दुकाने हैं. पिछले दिनों मार्केट आईआईटी के स्ट्रक्चरल ऑडिट के आधार पर गफ्फार मार्केट को खाली करने का फैसला लिया गया है ।पर इससे कई दुकानदार खुश नहीं है , उनका कहना है कि जबतक उन्हें दूसरी जगह दुकानें नहीं दी जाएंगी, वह दुकानें खाली नहीं करेंगे।

E69Dzvavkauvs0W E1627363961200 दिल्ली गफ्फार मार्केट में 75 दुकानों को खाली करने का नोटिस , दुकानदार बोले पहले जगह दो , फिर हटेंगे

स्ट्रक्चरल खराबी की वजह से खाली करने का नोटिस 

निगम का कहना है कि एमसीडी मार्केट पूरी तरह जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है। 23 जुलाई को उत्तरी निगम ने सभी दुकानदारों को 10 दिन के भीतर दुकानें खाली करने का नोटिस भेजा है। दुकानदारों का कहना है कि एमसीडी मार्केट की बिल्डिंग 1975 में बनी है और 1976 में उन लोगों को 99 साल की लीज पर एलॉट की गई है। केवल 45 साल में ही एमसीडी की यह बिल्डिंग जर्जर कैसे हो सकती है।

Download 1 5 दिल्ली गफ्फार मार्केट में 75 दुकानों को खाली करने का नोटिस , दुकानदार बोले पहले जगह दो , फिर हटेंगे

एमसीडी मार्केट के अध्यक्ष हरीश चितकारा ने कहा

मसीडी मार्केट के अध्यक्ष हरीश चितकारा ने कहा कि वह नगर निगम से मांग कर रहे हैं कि मार्केट की बिल्डिंग की दोबारा जांच कराई जाए। अगर वाकई बिल्डिंग खतरनाक स्थिति में है तो उन्हें आश्वासन दिया जाए कि यहां से हटाने के बाद कहां जगह दी जाएगी।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *