देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है वही देश की राजधानी मैं कोरोना के मामलों में एकदम से उछाल देखा जा रहा है , वही अगर आप दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार को देखेंगे तो एसा लगेगा ही नहीं की कोरोना नाम की कोई बीमारी का अस्तित्व है क्यूंकि जिस तरह से लोग इसको अनदेखा कर बेपरवाह घूम रहे है इससे तो यही लगता है की कुछ लोगों को न की आपनी और न ही अपने आस पास के लोगों की चिंता है। अब सरोजनी नगर मार्किट हो या दिल्ली का रेलवे प्लेटफार्म आपको कई ऐसे लोग दिख जाएगे जिनका मास्क और सामाजिक दुरी से दूर -दूर तक कोई सम्बन्ध नजर नहीं आएगा।

आपको बता दे कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7437 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 मरीज़ों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. 19 नवंबर के बाद एक दिन में सबसे ज़्यादा नए मामले हैं. 19 नवंबर को दिल्‍ली में 7546 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. पॉजिटिविटी रेट 8% के पार हुआ. दिल्ली में बुधवार से 26 फीसदी केस बढ़े हैं.दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 91770 टेस्‍ट क‍िए गए.अब तक दिल्‍ली में कुल 1,52,57,183 टेस्‍ट हो चुके हैं.पॉजिटिविटी रेट 8.10% है

अब ऐसे में इस तरह भीड़ एकत्र होगी तो कोरोना पर काबू पाना सरकार के लिए एवं राज्य सरकार के लिए बेहद कठिन काम बनता जा रहा है, सर्कार का नाईट कर्फ्यू लगाना , मास्क न पहनने वालो से चालान काटने पर भी लोगों में कुछ खासा असर नहीं दिख रहा है।

Eyhwh Euuaki2Lw दिल्ली: कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरोजनी नगर बाजार में लोगों की भीड़