IGI एयरपोर्ट पर 1 जून से शुरू होगा टीकाकरण केंद्र
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 1 जून से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने कोरोना के कहर से कर्मचारियों को बचाने के लिए टर्मिनल-1 पर टीकाकरण केंद्र शुरू करने का फैसला लिया हैं।
60 हजार से अधिक कर्मचारी लगा सकेंगे वैक्सीन
विदेह कुमार जयपुरियार डीआईएएल के मुख्य अधिकारी ने कहा कि IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के टीकाकरण केंद्र पर 60 हजार से अधिक कर्मचारी वैक्सीन लगवा सकेंगे।इनमें लॉजिस्टिक्स, विमान सेवा कंपनियों, तकनीकी सेवा प्रदाताओं और अन्य हितधारकों समेत IGI एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं।
वैक्सीन लगवाने के लिए कर्मचारियों को पहले आरोग्य सेतु एप या कोविन पोर्टल पर registration करना होगा।