दिल्ली के ddma ने एक नए आदेश जारी किया है , डीडीएमए के आदेश के अनुसार, नेशनल जूलॉजिकल पार्क को हर सप्ताहांत पर 30 अप्रैल तक या अगले आदेशों तक बंद रखा जाएगा। यहा तक शुक्रवार को भी बंद रहेगा। कोविद महामारी के चलते यह आदेश दिया गया है की यह वीकेंड्स यानि की शनिवार और रविवार को तो बंद ही रहेगा साथ ही क्यूंकि चिड़ियाघरों का शुक्रवार छूटी होती है तोह सप्ताह मैं तीन दिन बंद रहेगा।
DDMA के डारेक्टर रमेश बताया –
डीडीएमए के आदेश के अनुपालन में, नेशनल जूलॉजिकल पार्क को सप्ताहांत पर 30 अप्रैल तक या अगले आदेशों तक बंद रखा जाएगा। यह शुक्रवार को भी बंद रहेगा, क्योंकि यह चिड़ियाघर का साप्ताहिक अवकाश है: रमेश पांडे
In compliance with the DDMA order, National Zoological Park will be closed on the weekends till April 30 or further orders. It will also be closed on Friday too, as it's a weekly off for the Zoo: Ramesh Pandey, Director, Delhi Zoo
— ANI (@ANI) April 15, 2021