अगर आप दिल्ली के इन इलाकों में हैं तो ध्यान दें दिल्ली के जल बोर्ड ने इन इलाकों में कल पानी की सप्लाई ना होने की सूचना जारी कर दी है अथवा एक बार लिस्ट देख लें और अगर आपका घर या मकान या आपका स्थान इन इलाकों में है तो पानी जमा जरूर कर ले.

दिल्ली जल बोर्ड के प्रेस रिलीज के अनुसार वार्षिक रखरखाव को लेकर कल अर्थात 25 फरवरी को निम्नलिखित इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं रहेगी.

 

  • थान सिंह नगर,
  • आनंद पर्वत,
  • रामजस सोसायटी,
  • पंजाबी बस्ती बापा नगर,
  • रामजस टैंक बूस्टर एरिया,
  • बुराड़ी एरिया,
  • जहांगीर पुरी,
  • शास्त्री नगर,
  • इंद्रलोक,
  • गुलाबी बाग,
  • डीडीए फ्लैट,
  • प्रताप नगर,
  • सराय रोहिल्ला,
  • सराय बस्ती,
  • पॉकेट 24 सेक्टर 24 रोहिणी,
  • सेक्टर 7 और 8 रोहिणी,
  • सेक्टर 18 19 रोहिणी,
  • बदली विलेज,
  • शालीमार बाग

Image

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *