सरोजनी नगर के सभी दुकान बंद
दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने स्ट्रीट वेंडर्स के खिलाफ आज अपनी दुकानें बंद रखी हैं. मार्केट असोसिएशन्स के पदाधिकारियों ने इस चलते सरकार के उस आदेश का विरोध जताया है , जिसमें सरकार ने रिलीफ वेंडर्स को 10-10 फुट बैठकर काम करने की इजाजत दी है . इस पर दुकानदार बोले, की ये DDMA गाइडलाइन के खिलाफ है , जिस कारण हम आज अपनी दुकाने बंद रखेंगे ।
सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने स्ट्रीट वेंडर्स के खिलाफ आज दुकानें बंद रखी हैं. मार्केट असोसिएशन्स के पदाधिकारियों ने सरकार के उस आदेश का विरोध दिया, जिसमें रिलीफ वेंडर्स को 10-10 फुट बैठकर काम करने की इजाजत दी गई. बोले, ये DDMA गाइडलाइन के खिलाफ@SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/GFDHtZc8mX
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) June 26, 2021