फिर बंद हुआ दिल्ली का सादर बाजार

दिल्ली में एक तरफ तीसरी लेयर की वजह से प्रशासन सख्ती बारात रही है वही दूसरी और लोग कोरोना नियम का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे , अब अगर बात दिल्ली के सादर बाजार की करे , तो एक बार फिर बड़े पैमाने पर कोरोना उल्लंघन का मामला मिला है. जिसकी वजह से प्रशासन ने सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर कुतुब रोड के मार्केट इलाके को 3 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं.

Em0Q08Ps Delhi Gaffar Market Ani 625X300 09 July 21 दिल्ली के सदर बाजार को आंशिक तौर पर बंद किया गया , फिर बड़े पैमाने पर कोरोना उल्लंघन का मामला

शनिवार को दिखी लोगों की भीड़

प्रशासन ने शनिवार को यहां भारी भीड़ के चलते कोरोना नियमों का उल्लंघन होते पाया था. इसके बाद सेंट्रल दिल्ली प्रशासन ने 13 जुलाई तक सदर बाजार के इस हिस्से को बंद करने के आदेश दिए थे. इससे पहले सदर बाजार के रूई मंडी मार्किट को भी भारी भीड़ के चलते बंद किया गया था.

आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें रहेंगी खुली

बाजार में अत्यधिक भीड़, पब्लिक और दुकानदारों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करने के चलते बाजार को बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी. साथ ही, प्रशासन की ओर से मार्केट एसोसिएशन को कोविड नियमों का पालन कराने को लेकर एक विस्तृत प्लान तैयार करने को कहा गया है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *