दिल्ली के रोहिणी में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, 24 लोग हुए गिरफ्तार
दिल्ली के रोहिणी इलाके में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हो गया हैं। रोहिणी इलाके का यह फर्जी कॉल सेंटर लोगों को लॉटरी योजना के तहत सस्ते में मोबाइल फोन देने का झांसा देकर ठगी करते थे। दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 15 लड़कियां शामिल है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि कॉल सेंटर को 2 सगे भाई एक अन्य साथी के साथ मिलकर चला रहे थे। इनकी पहचान सुल्तानपुरी निवासी रामकुमार, उसके भाई श्याम कुमार और गोविंद के रूप में हुई है।
इस फर्जी कॉल सेंटर से पुलिस ने 3 कम्प्यूटर, 1 सीपीयू, 1 बारकोर्ड स्केनर मशीन, 2 प्रिंटर, 1 राउटर मशीन, 1 लैपटॉप, 52 मोबाइल फोन, दो रजिस्टर, 384 पार्सल पैकेट और अन्य सामान बरामद किए हैं।