दिल्ली के रेलवे स्टेशन के आउटर पर अब रेलगाड़ियों की जाम की समस्या से मिला निजात
मिशन रफ्तार के तहत नई दिल्ली, लुधियाना, लखनऊ के स्टेशन यार्ड क्षेत्र को भी आधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है। मिशन रफ्तार के तहत नई दिल्ली, लुधियाना, लखनऊ के रेलवे स्टेशन के आउटर पर अब रेलगाड़ियों की कतार नहीं लगेगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगा। स्टेशन यार्ड क्षेत्र में रेलगाड़ियों की गतिसीमा 15 किमी प्रतिघंटे की गई है।
रेलवे 3-6 किलोमीटर के स्टेशन यार्ड क्षेत्र में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दे रहा है। मिशन रफ्तार के तहत नई दिल्ली, लुधियाना, लखनऊ स्टेशन यार्ड में 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलने लगी है। अब इन स्टेशनों पर पहुंचने के पहले ट्रेनों की लंबी-लंबी कतारें नहीं लगती है। अब रेलवे स्टेशनों पर रेलगाड़ियों की गतिसीमा आवागमन में प्रतिबंध बाधक नहीं बनेगीं।