रामलीला मैदान में जोड़े गए 1,000 ICU बेड
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा किया की दिल्ली के रामलीला मैदान में मरीजों के लिए ICU बेड की सुविधाएं और अन्य रिक्त स्थान बनाया जायेगा।
केजरीवाल ने कहा कि लोक नायक अस्पताल से मध्य दिल्ली की सुविधा को जोड़ा जाएगा, जबकि गुरु तेग बहादुर अस्पताल से पूर्वी दिल्ली की सुविधा को जोड़ा जाएगा। दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में 200 ICU बेड सरदार पटेल कोविद केयर सेंटर में जोड़ा जायेगा इसके अलावा यहा 2 और सुविधाएं भी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा 10 मई तक 1,200 ICU बेड तैयार हो जाएंगे।
दिल्ली के कौन से अस्पताल में कितने ICU bed की है सुविधा
जीटीबी अस्पताल के सामने रामलीला मैदान में- 500 ICU बेड
लोक नायक अस्पताल के सामने रामलीला मैदान में -500 ICU बेड
राधा सौमी सत्संग सुविधा में- 200 ICU बेड