नए संसद भवन में होगी 16,000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा, बढ़ी ट्रैफिक को लेकर चिंता
दिल्ली के नए संसद भवन में सेंट्रल विस्टा परिजोयना के तहत संसद परिसर और भवनों में 16,000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी। सेंट्रल विस्टा परिजोयना के तहत गाड़ियों की पार्किंग के कारण दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या हो सकती है।
यहा होगी 14095 वाहनों के लिए पार्किंग
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री आवास, केंद्रीय सम्मेलन केंद्र, आम केंद्रीय सचिवालय भवनों, एसपीजी और उपराष्ट्रपति के भवन में 14095 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी।
कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग और कॉन्फ्रेंस सेंटर में 13,719 पार्किंग
1000 से अधिक कारों के लिए होगी पार्किंग
30 बसों के लिए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के साथ होगी पार्किंग की सुविधा
900 वाहनों के लिए नए संसद भवन और प्रस्तावित एमपी कक्षों में भूतल और बेसमेंट पार्किंग होगी। नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के पीछे के कार्यालयों से काम कर रहे 9,000 लोगों को सेंट्रल विस्टा क्षेत्र के बाहर के कार्यालयों में लाया जाएगा।