दिल्ली के जामिया नगर में आग लगने की खबर आ रही है आग लगने का मुख्या कारण अभी नहीं पता चल पाया है हलाकि मोके पर वहां 5 दमकल गाड़ियां पोहच गयी है और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। खबर के मुताबिक जामिया नगर का स्लम एरिया है जहां यह आग लगी है.
किसी हताहत की खबर अभी तक नहीं आयी है , दमकल विभाग पहुंचते ही आएग बुझाने के काम में लग गयी है सिचुएशन को कण्ट्रोल में कर लिया गया है। जामिया नगर के पास झुग्गियों में आग लग गई थी. जिस आग पर काबू पाया गया. फिलाहल मौके पर दमकल की 5 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं. अब से कुछ समय पहले दिल्ली के जामिया नगर के पास झुग्गियों में आग लग गई थी.
Delhi: Fire in slums near Jamia Nagar controlled; more than 5 fire engines present at the spot pic.twitter.com/JioxCPq2J1
— ANI (@ANI) April 14, 2021