दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आज से शुरू हुआ ड्राइव-इन वैक्सीनेशन
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आज से दिल्ली सरकार द्वारा ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की गयी हैं। दिल्ली में अब लोग अपनी गाड़ीयों में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवा सकते हैं। ड्राइव इन वैक्सीनेशन की यह सुविधा दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।
कार में बैठे-बैठे लगी 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगो को फ़्री वैक्सीन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में फ़िलहाल ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगो को ही फ़्री वैक्सीन लग रही है। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा की जब दिल्ली को और वैक्सीन उपलब्ध होगी तो युवाओं के लिए भी फ़्री वैक्सीन शुरू करेंगे।