फर्नीचर मार्केट में लगी आग
दिल्ली के कीर्तिनगर के फर्नीचर मार्केट में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आखिर इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है वहीं आग लगने के कारणों का भी जांच की जा रही है। था कि यह घटना सुबह हुई जब दुकानें बंद थीं। बता दें कि दिल्ली में 26 अप्रैल तक लाॅक डाउन के चलते फिलहाल आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
30 दमकल गाड़ियाँ रही मौजूद
आग की इस घटना की खबर मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे व आग बुझाने लगे। इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियाँ मौजूद हैं। जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक रही होगी।
आग पर पा लिया काबू
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ”30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर इस समय नियंत्रण में है। कूलिंग ऑपरेशन चालू है। कोई हताहत नहीं हुआ है।” बता दें कि दिल्ली में जरूरी सामानों के अलावा अन्य सभी वस्तुओं की खरीद पर रोक लगाई गई है। जिससे फर्नीचर की दुकानें भी बंद है वहीं आग इस घटना का अभी तक सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। हालांकि शॉर्ट सर्किट इस आग की घटना की बड़ी वजह बताई जा रही है।