कश्मीरी गेट पर FASTag / UPI- आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा शुरू
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मंगलवार से एक और सुविधा शुरू कर दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पहली FASTag / UPI- आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा शुरू की है। इसके साथ ही डीएमआरसी ने एक मल्टी मॉडल इंटरग्रेशन सुविधा भी शुरू की है ।
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) launches first FASTag/UPI-based cashless parking & a multi-model integration facility at Kashmere Gate metro station pic.twitter.com/AEVuZR2XPD
— ANI (@ANI) July 6, 2021