दिल्ली के करोल बाग में गफ्फार मार्केट और नैवाला मार्केट रविवार रात 10 बजे तक रहेंगे बंद
दिल्ली में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण शुक्रवार को आदेश जारी करने के बाद मध्य दिल्ली के करोल बाग में गफ्फार मार्केट और नैवाला मार्केट को रविवार तक अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। जिस कारण दुकानों के बाहर मजदूर बैठे हैं।
शुक्रवार रात 10 बजे से रविवार रात 10 बजे तक करोल बाग मार्केट रहेगा बंद
DDMA के इस आदेश के अनुसार नोटिस में कहा गया है कि करोल बाग में गफ्फार मार्केट और नैवाला मार्केट में यह प्रतिबंध शुक्रवार रात 10 बजे से रविवार रात 10 बजे तक या अगले आदेश तक लागू रहेगा। हालांकि, करोल बाग मार्केट में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है।