दिल्ली की ये कच्ची सड़के

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-18 में अतुल्य अपार्टमेंट के पास सड़क धंसी और कार उसमें समा गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, बाद में क्रेन के जरिए कार को गड्ढे में से बाहर निकाला गया। यह साबित करती है की दिल्ली की सड़क्के कितनी मजबूत है , की एक दिन की बारिश से एसा लगता है की मानो बाढ़ आज्ञा हो ।

अंडरपास में जलाभराव के कारण एक युवक की मौत

दिल्ली में पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव के चलते एक युवक की डूबने से मौत। सेल्फी लेने और विडियो बनाने के लिए गहरे पानी में चला गया था युवक, उसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। सरकार ने इस बार मिंटो ब्रिज को डूबने से बचा लिया, तो पुल प्रह्लादपुर अंडरपास बन गया जानलेवा, एक युवक की डूबने से मौत हुई, सेल्फी लेने और विडियो बनाने के लिए गहरे पानी में चला गया था युवक, उसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।

एक दिन की बारिश और पूरी दिल्ली पानी -पानी

ये DDA की सड़क है, जो केंद्र सरकार के अधीन आता है, सड़क के साथ केंद्र सरकार का विकास भी इसी प्रकार गोता लगा रहा है। क्यूंकी एक दिन की बारिश में एलही की सड़कों का ये हाल डेकने को मिल रहा है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *