देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा शहर में अपना आशियाना पाने का बेहतरीन मौका है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा निकाली गई हाउसिंग स्कीम में 1500 से अधिक प्लाट और फ्लैट हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ज्यू एक से तीन में 120 वर्ग मीटर के भवनों की कीमत करीब 58 लाख और 200 वर्ग मीटर भवनों की कीमत करीब 82 लाख रुपये होगी। ये लेफ्टआउट भवन हैं।  कुलमिलाकर ये आवासीय भवन रेडी टू मूव हैं। यानी ड्रा निकलने के बाद पैसा अदा करो और पजेशन तुरंत ले लो। बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने में इस स्कीम का ड्रा भी निकाल दिया जाएगा।

वहीं, स्कीम में आवेदन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoida authority.in पर किया जा रहा है। आदवेन के साथ फ्लैट/प्लाट की कीमत का 10 फीसद पंजीकरण शुल्क के रूप में देने होगा। स्कीम के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवासीय भवनों का आवंटन होगा।  आवेदक के दौरान कीमत का 10 फीसद देकर आवेदनकर्ता को जमा करना होगा। इसके साथ सिर्फ आनलाइन आवेदन की ही सुविधा दी गई है। प्राधिकरण ने 120 और 200 वर्ग मीटर के निर्मित भवनों की योजना जल्द लांच की है। 120 वर्ग मीटर के भवनों की कीमत करीब 58 लाख और 200 वर्ग मीटर भवनों की कीमत करीब 82 लाख रुपये होगी।

एक मंजिला निर्मित भवनों की योजना 

एक मंजिला भवन की योजना ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर ज्यू वन, ज्यू टू व ज्यू थ्री में लान्च हुई है। स्कीम के अनुसार, सेक्टर ज्यू वन में 200 वर्ग मीटर के 12 भवन, ज्यू टू में 120 वर्ग मीटर के 15 और ज्यू थ्री में 120 वर्ग मीटर के 86 आवासीय भूखंड हैं। इन भूखंडों के लिए आवेदन जारी हैं।

फ्लैट पड़ेंगे सस्ते

सेक्टर ओमीक्रान वन ए में 70 वर्ग मीटर और 104 वर्ग मीटर के फ्लैटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 70 वर्ग मीटर के 521 व 104 वर्ग मीटर के 471 फ्लैट हैं। इनकी कीमत 30 व 45 लाख रुपये के आसपास है। आवेदन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoida authority.in पर कर सकते हैं। ये सभी भवन पहले से बने हुए हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा। एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प चुनने वाले आवंटियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। किस्तों पर भुगतान का भी विकल्प होगा। आवेदक को कुल कीमत का 10 फीसदी देकर आवेदन करना होगा, सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। सफल आवेदकों को 20 फीसदी रकम आवंटन होने के 60 दिन के अंदर जमा करना होगा।

ग्रेटर नोएडा में 9 लाख रुपये में मिलेगा आशियाना

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लान्च आवासीय स्कीम में 9 लाख रुपये की कीमत में भी घर खरीद सकते हैं। ये पहले से निर्मित फ्लैट हैं, ऐसे में ड्रा में नाम आने के कुछ दिनों के भीतर ही पजेशन मिल जाएगा और आप इसमें रहना भी शुरू कर सकता है। इस स्कीम में 1500 से अधिक घर हैं। इसमें सिंगल स्टोरी घर 120 मीटर से लेकर 200 वर्ग मीटर की जमीन बने हैं, जबकि 70 से 104 वर्ग मीटर एरिया में फ्लैट बनाए गए हैं।

नोएडा में भी उद्मम लगाने का मौका

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तो पिछले दिनों फ्लैट/प्लाट की स्कीम लान्च की है, जबकि नोएडा प्राधिकरण 28 अक्टूबर को उद्यमियों के लिए प्लाट की स्कीम ला चुका है। इसमें 17 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस स्कीम में कुल 122 प्लाट हैं और इनके साइज 92 वर्ग मीटर से लेकर 400 वर्ग मीटर तक हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *