दिल्ली एयरपोर्ट से एक एहम खबर आ रही है , जहा एक दुबई से दिल्ली आने वाले यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर  लिया गया।

कस्टम विभाग के मुताबिक उस व्यक्ति से १.५ kg सोना बरामद किया गया , जो की उस व्यक्ति ने विमान के टॉयलेट मे छिपा कर रखा था। खबर मिलते ही उस व्यक्ति को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्त मैं  ले लिया गया।

हलाकि हैरानी की बात है की दुबई  या विदेश से सोना लाने की लिमिट सबको पता है और एयरपोर्ट पर इसकी पूरी जानकारी भी दी जाती है और यह भी आने वाले लोगों को पता होता है कि इस तरीके से सोना ले आना गैरकानूनी है और इस पर कार्यवाही सुनिश्चित होती है फिर भी इस तरीके की हरकत हमेशा किसी ना किसी बड़े गिरोह की तरफ इशारा करते हैं.\

Eviyicrvkaajzwt E1614324216729 दिल्ली एयरपोर्ट पर डेढ़ Kg सोना के साथ गिरफ्तार ,प्लेन के टॉयलेट मे चिपका दिया था सोना

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *