दिल्ली एम्स में लगी भीषण आग
दिल्ली एम्स में बुधवार को देर रात कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल में भीषण आग लग गई थी। दिल्ली एम्स में लगी आग पर फायर ब्रिगेड द्वारा काबू पा लिया गया है।फायर ब्रिगेड अधिकारियों को रात करीब 10.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।
मौके पर पहुँची 26 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां पहुँच गयी थी। इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दिल्ली एम्स के कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल में आग लगी थी। एम्स के डॉक्टरों के अनुसार उस जगह को कोविड सैम्पलिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था और वहा मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है।
जांच में पता चला है कि दिल्ली एम्स में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी जो धीरे धीरे कन्वर्जन ब्लॉक की नौवीं मंजिल पर फैल गई।