30 12 2020 Coldwoman 21218946 दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के सभी राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में

पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी ने मैदानी इलाकों को बेहद ठंडा कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के सभी राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। वहीं, मंगलवार से चल रही शीत लहर ने न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में कमी की है।

बुधवार सुबह दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा रहा। कुछ इलाकों में वाहन चालकों को फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ा। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिनभर आसमान साफ रहेग और धूप खिली रहेगी। वहीं, लगातार शीतलहर चलनेके कारण राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।