दिल्ली: आज #InternationalWomensDay के मौके पर IGI एयरपोर्ट ATC(एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के द्वारा उत्तरी क्षेत्र के एयर ट्रैफिक को महिलाएं संचालित कर रही हैं। इस पर भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अध्यक्ष का केहना है की IGI एयरपोर्ट देश व्यस्त एयरपोर्ट मन जाता है , और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन वे चाहते थे की देश व्यस्त एयरपोर्ट पर महिलाएं अपनी सेवाएं दे।

आपकों बता दे की दिल्ली पर महिलाओं को सामान देने के लिए कई कार्य किये गए है , अब दिल्ली पुलिस पर ही नज़र दाल देते है , दिल्ली पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक नई पहल की है. 8 मार्च को दिल्ली की कमान महिला पुलिस कर्मियों को दी गयी . दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक दिल्ली पुलिस में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या करीब 11000 है. इसमें महिला अधिकारी व अलग-अलग विभाग में तैनात महिला पुलिसकर्मी हैं. इस महिला दिवस पर यह सभी महिला पुलिसकर्मी नज़र आयी . थानों का काम, ट्रैफिक का काम और PCR की कमान महिला पुलिस कर्मियों के हाथ में दे दी गयी है .

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *