अगले 24 घंटे भारी
यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज से दो दिन से पानी छोड़ा जा रहा है. लाखों क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर आ रहा है. यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोहे का पुल बंद कर दिया गया है. फिलहाल दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.17 मीटर पर है. जो कि वार्निंग लेवल (204.50 मीटर) को पार कर चुका है । यमुना नदी का जल स्तर अब 205.26M तक पहुंचा , 205.33M तक पहुंचते ही बाढ़ जेसे हालात बन सकते है ।
#WATCH | Water level of Yamuna river increases following rains in the National Capital in last few days. Visuals from Loha Bridge. pic.twitter.com/dBTLhaf5nH
— ANI (@ANI) July 30, 2021
कैसे आता है इतना पानी?
हथिनीकुंड बैराज में 75 हजार क्यूसेक का आंकड़ा क्रॉस करते ही बैराज के सभी गेट खोल दिए जाते हैं और छोटी नहरें बंद करके सारा पानी दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है. पहाड़ों पर लगातार बारिश से हथिनी कुंड बैराज में जैसे ही पानी बढ़ा तो सभी नहरें बंद करके 1 लाख 59 हजार पानी छोड़ा जाता है।
204.83 मीटर पर बहती है यमुना
दिल्ली में यमुना जब 204.83 मीटर पर बहती है तो चेतावनी जारी कर दी जाती है. ऐसे में जिस तरह से हथिनी कुंड बैराज से एक लाख 59 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। ऐसे में बाढ़ का संक्रमं के ज्यादा आसार है।