दिल्ली के इन 3 जगहों पर DDA बनाएगा 60 वर्ग मीटर के फ्लैट और मकान
दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर हैं। दिल्ली के इन 3 जगहों पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) छोटे परिवारों के लिए 60-60 वर्ग मीटर के छोटे और सस्ते फ्लैट और मकान बनाएगा। DDA ने ई-नीलामी के जरिये फ्री होल्ड आधार पर दिल्ली में आवासों के निर्माण के लिए कुछ ग्रुप रेजिडेंशियल प्लॉटों के निर्माण की अनुमति दे दी है।
DDA के अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में दिल्ली के द्वारका, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी में फ्लैट और मकान बनेंगे। प्लॉटों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।
इन 3 जगहों पर DDA बनाएगा फ्लैट
द्वारका
दिलशाद गार्डन
जहांगीरपुरी
इनके लिए हैं यह योजना
दिल्ली में रहने वाले छोटे और एकल परिवार के लिए यह योगना हैं। दिल्ली में अकेले रहने वाले वृद्ध दंपतियों के लिए DDA नेशनल हाउसिंग पॉलिसी के तहत 40-60 वर्गमीटर के फ्लैट और मकानों का निर्माण करेगा। DDA ने दुकानों पर 30-55% तक की छूट दी हैं।