दिल्ली AIIMS में आज से शुरू होगा बच्चों के लिए कोवाक्सिन का ट्रायल
दिल्ली AIIMS में बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल आज से शुरू हो रहा है। AIIMS में वैक्सीन के ट्रायल 2 से 18 साल के बच्चों को शामिल किया जाएगा। 17 बच्चों पर पहले चरण में ट्रायल किया जायेगा। इन 17 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल सफल होने पर बच्चों में टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।
दिल्ली AIIMS प्रशासन के अनुसार, सोमवार को सुबह 9 बजे से बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू होगा। इस ट्रायल को 8 सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीन ट्रायल के लिए पहले बच्चों की स्क्रीनिंग की जायेगी, बच्चों को पूरी तरीके से स्वस्थ पाए जाने के बाद ही उन्हें वैक्सीन लगाया जाएगा।
दिल्ली AIIMS में वैक्सीन ट्रायल के लिए बच्चों को भारत बायोटेक और आईसीएमआर की कोवाक्सिन की खुराक दी जाएगी।