Delhi Budget 2021-22 : दिल्ली का 2021-22 का बजट आज विधानसभा में पेश किया जा रहा है। दिल्ली का पहला डिजिटल बजट वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया सदन में आज पेश कर रहें है। मनीष सिसोदिया ने 2021-22 के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि इस बार लोगों के लिए स्कीम का खर्च 55 फीसदी होगा, जबकि सरकारी खर्च 45 फीसदी रहेगा।

मनीष सिसोदिया ने इस बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए 9934 करोड़ का प्रावधान रखा हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। महिलाओं के लिए बनेंगे 100 महिला मोहल्ला क्लिनिक। यह आजादी के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण कदम।

वहीं, इस बजट में दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में दिल्लीवालों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलने का ऐलान किया गया हैं। केजरीवाल सरकार के इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं।

दिल्ली के बजट में शिक्षा के लिए 16,377 करोड़ रुपये आवंटन किया गया है, जोकि कुल बजट का लगभग एक चौथाई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पूरे बजट में अगले 25 साल की सोच और परिकल्पना होगी। हमारा विश्वास है कि 2047 तक शिक्षित समर्थ राष्ट्र बनेगा।

Manish Sisodia दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, पेश किया गया दिल्ली का पहला डिजिटल बजट, ‘महिलाओं के लिए बनेंगे स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक

दिल्ली बजट 2021 लाइव बजट-

• दिल्ली के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये का प्रावधान

• दिल्ली सरकार का सपना दिल्ली में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना

• दिल्ली में 500 स्थानों पर लगेंगे राष्ट्रीय ध्वज

• दिल्ली सरकार ने 75वें स्वतंत्र दिवस का जश्न मनाने का फैसला किया

• मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पूरे बजट में अगले 25 साल की सोच और परिकल्पना होगी

• शिक्षा के लिए 16,377 करोड़ रुपये आवंटन

• स्कूलों में हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी

• सरकारी अस्पतालों में दिल्लीवालों को कोरोना वैक्सीन फ्री मिलेगी

• हमारा विश्वास है भारत 2047 तक शिक्षित समर्थ राष्ट्र बनेगा

• दिल्ली के सभी इलाकों में महिला स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे

• दिल्ली में अपना पहला सैनिक स्कूल होगा

• महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी घोषणाएं

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *