कई परिवारों ने अपने बच्चे का नाम रखा यास

बंगाल की खाड़ी से आये सीक्लोन यास के कारन बंगाल और ओडिशा में काफी तबाही मची हुई है , करीब एक कड़ोर लोगों पर इसका सीधा असर हुआ है , लखिन इस बीच ओडिशा में इस महासंकट के बीच कई परिवारों के घर खुशियां भी आयी है , पीटीआई के मुताबिक , यास के कहर के दौरान ओडिशा के दस जिलों में 750 बच्चों का जन्म दर्ज किया गया है , इन्ही में से कई परिवार अपने बच्चे का नाम यास रजिस्टर करवा रहे है।

मंगलवार की रात के वक्त जब बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन ओडिशा पर दस्तक दे रहा था, उसी वक्त कई बच्चों ने जन्म लिया. बालासोर में साइक्लोन का लैंडफॉल हुआ है, जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी. दूर सोनाली मैती ने इसी दौरान एक लड़के को जन्म दिया और बिना देरी किए उन्होंने उसका नाम Yaas रख दिया.

यास के दौरान तकरीबन 300 बच्चों का जन्म

ओडिशा में चक्रवाती तूफान यास के दौरान तकरीबन 300 बच्चों का जन्म हुआ। कुछ परिवारों ने यास के वक्त पैदा हुए अपने बच्चों का नाम तूफान के नाम पर ही रखा है। तूफान को यास ओमान का दिया नाम है, जो एक फारसी शब्द है। अंग्रेजी में इसका अर्थ जैस्मीन होता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *