शैम्पू में मिला कर ला रहे थे ड्रग्स

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कस्‍टम अधिकारियों ने अफगानिस्‍तान के 2 नागरिकों को पकड़ा है। ये शैम्‍पू में हेरोइन म‍िलाकर ला रहे थे। जांच में इसका पता चला। इस हेरोइन का मूल्‍य 136 करोड़ रुपये है। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि दोनों आरोपी हेरोइन की तस्करी शैम्पू और बालों में लगाए जाने वाले रंग की बोतलों में छुपाकर करने वाले थे। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन्‍हें गिरफ्तार किया गया। यह हाल के दिनों में सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। आरोपियों को शुक्रवार को दुबई से आने पर पकड़ा गया।

अलग तरीके अपना रहे तस्‍कर

हाल में स्‍मगलिंग की वारदातों में इजाफा हुआ है। तस्‍कर इसके लिए किसी भी हद तक गुजर रहे हैं। कस्‍टम अधिकारियों को चकमा देने के लिए वे कोई तरीका नहीं छोड़ रहे हैं। यहां तक फेस मास्‍क, टीवी, इमर्जेंसी लाइट और पास्‍ता बनाने वाली मशीन तक में छुपाकर ड्रग्‍स की तस्‍करी को अंजाम दिया जा रहा है। तस्‍करी के लिए अपनाए जा रहे इन तरीकों ने कस्‍टम अधिकारियों की मुश्किल बढ़ा दी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *