कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली के डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय ने 30 अप्रैल तक अपनी ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी है। विवि प्रशासन द्वारा इसके लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों व शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं को स्थगित करने की बात कही गई है।

जेएनयू के छात्र भी कर रहे मांग

वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी करुणा के संक्रमण के चलते ऑनलाइन कक्षाओं को स्थगित करने की मांग कही है। इसके लिए छात्रों ने जेएनयू प्रशासन को पत्र लिखा है। इस पत्र में जेएनयू छात्रों द्वारा कहा गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण का कहर बरपा रहा है ऐसे में जेएनयू प्रशासन को छात्रों के प्रति नरम रुख अख्तियार करना चाहिए।

Images 2021 04 24T162940.581 डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय ने स्थगित की अपनी ऑनलाइन कक्षाएं, जेएनयू के छात्र भी कर रहे मांग

परिसर में टीकाकरण व आइसोलेशन वार्ड की भी माँग

वहीं जेएनयू के छात्रों द्वारा कालेज परिसर में आइसोलेशन सेंटर बनाने टैस्ट व टीकाकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव से मांग की है। वहीं विधायक द्वारा इस सम्बन्ध में आश्वासन भी छात्रों को दिया गया है।