डॉक्टर संग व्यक्ति करता था रेमडेसिवर की कालाबाजारी
एक तरफ जहाँ राजधानी दिल्ली में हर रोज एक मरीज आखरी वक्त पर रेमडेसिविर की जरूरत पड रही है , जिसकी मांग की संख्या काफी जयादा बढ़ती ही जा रही है व्ही दूसरी और ग़ाज़ियाबाद में रेमडेसिवर की कालाबाजारी के मामले में एबीबीएस डॉक्टर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है , जिनमे 70 रेमडेसिवर और 2 अक्टेमरा इंजेक्शन बरामद किया गया , डॉक्टर एम्स में भी रह चुके हैं। कालाबाजारी कर कमाए ₹36 लाख भी बरामद किया गया है ।
#Ghaziabad: रेमडेसिवर की कालाबाजारी के मामले में एबीबीएस डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार, 70 रेमडेसिवर और 2 अक्टेमरा इंजेक्शन बरामद, डॉक्टर में एम्स में भी रह चुके हैं। कालाबाजारी कर कमाए ₹36 लाख भी बरामद। Reports @AnkitNBT
— NBT Dilli (@NBTDilli) April 27, 2021
pic.twitter.com/Peaxy3nEnH
दिल्ली में बढ़ती रेमडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरों पर है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के हाथ कई ऐसे लोग लगे डॉक्टर्स और नर्स भी शामिल है। इससे पहले पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में कथित संलिप्तता के लिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्से से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था । दक्षिणी दिल्ली में तीन लोगों को पकड़ा गया जबकि पश्चिमी दिल्ली में भी दो लोग हिरासत में लिए गए।