किसान आंदोलन को विश्व स्तर पर ले जाने के लिए टूलकिट तैयार करने की आरोपी बनाई गई वकील निकिता जैकब ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। मंंगलवार को अदालत इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई और इसके लिए नौ मार्च की तारीख तय की है।
अदालत ने दिल्ली पुलिस को निकिता की अग्रिम जमानत पर जवाब दाखिल करने के लिए भी समय दिया है और कहा है कि वह नौ मार्च तक अपना जवाब दाखिल कर दें। निकिता के साथ इस मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि और शांतनु मुलुक को भी आरोपी बनाया गया है। दिशा रवि को इस मामले में जहां जमानत मिल चुकी है वहींं शांतनु को 9 मार्च तक अंतरिम राहत मिली हुई है।
आपको बता दे पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा के समक्ष दायर जमानत याचिका में उन्होंने तर्क रखा कि मुंबई हाईकोर्ट ने 17 फरवरी को उनको तीन सप्ताह के लिए राहत प्रदान की थी। याचिका मे निकिता ने कहा कि पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी तरीके से मामला दर्ज किया है और उन्होंने किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन नहीं किया।